लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलमबाग पुलिस ने गुरुवार को बड़ा बरहा रेलवे कालोनी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए संचालिका, कॉलगर्ल समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। मौके से कपड़े व अन्य आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। पड़ताल में सामने आया कि सेक्स रैकेट की संचालिका की पति एफसीआई में कार्यरत है।
सरकारी कर्मचारी की बीवी चला रही थी सेक्स रैकेट
इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि गुरुवार को सूचना पर बड़ा बरहा कालोनी में वेद प्रकाश शर्मा के घर दबिश दी तो कॉलगर्ल व ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने उन्हें व संचालिका को पकड़ा। इंस्पेक्टर ने बताया कि संचालिका का पति एफसीआई में कार्यरत है। पकड़ी गयी कॉलगर्ल मड़ियांव के केशवनगर की रहने वाली है, जबकि ग्राहक अंगद मोतीनगर ऐशबाग में रहता है। आरोपित अंगद बीबीए का छात्र है।
संचालिका, कालगर्ल समेत एक ग्राहक गिरफ्तार
उनका कहना है कि एफसीआई कर्मी पत्नी व दो बेटों संग करीब चार साल से वहां किराये पर रह रहे हैं। पति व बेटों की भूमिका की पड़ताल की जा रही हैं। वहीं, आरोपित अंगद ने पूछताछ में बताया कि संचालिका का बेटा ही कस्टमर लाने का काम करता है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS