मुम्बई। शेयर बाजारों में नए साल के पहले कारोबारी दिन में सूचकांकों में गिरावट रही। जहां सेंसेक्स 119 अंक गिरा वहीं निफ्टी में 30 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सुबह जब बाजार खुले तो उनमें करीब 100 अंकों की तेजी थी लेकिन बाजार बंद होते होते कायम नहीं रह सकी।
अंत में गंवाई सारी तेजी
शुरुआती तेजी के बाद शुक्रवार को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है। कुछ समय तक सीमित दायरे में रहने के बाद आखिरी घंटे के दौरान बाजार में गिरावट गहरती नजर आई। गिरावट गहराने के बाद आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी 8306.85 तक पहुंचा था, जबकि सेंसेक्स ने 27009.61 तक दस्तक दी थी। अंत में निफ्टी 8250 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 26800 के नीचे आ गया है। दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी 60 अंकों से ज्यादा लुढ़का है, जबकि सेंसेक्स ने 250 अंकों का गोता लगाया है।
बैंकिंग शेयरों में तेजी
बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 18264 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है।
कई सेक्टरों में गिरावट
हालांकि आज आईटी और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव नजर आया है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.8 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में भी थोड़ा दबाव दिखा है।
आगे कई दिक्कतें
जानकारों का कहना है कि नए साल में बाजार की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। बाजार में प्री-बजट रैली शुरू हो गई है। उम्मीद है कि आगे बजट और इकोनॉमिकल रिकवरी बाजार का साथ देगी। हालांकि इस साल भी बाजार में काफी चुनौतियां रहेंगी और इसमें उतार-चढाव देखने को मिलेगा।
अंतिम समय में शेयर बाजारों ने गोता लगाया

Facebook
Twitter
Google+
RSS