नई दिल्ली। मोबाइल फोन बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच शुक्रवार को वोडाफोन ने अनोखा डेटा और कालिंग प्लान जारी किया है। कंपनी ने सुपर ऑवर स्कीम की शुरुआत की है। इसके तहत यूजर्स को सिर्फ 16 रुपए की शुरुआती कीमत पर एक घंटे तक अनलिमिटेड 3जी या 4जी डाटा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन के नेटवर्क में ही 7 रुपए में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की पेशकश भी की गई है। इसकी वैलिडिटी एक घंटे होगी।
वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (सीसीओ) संदीप कटारिया ने कहा कि सुपर ऑवर के तहत आप एक घंटे तक निश्चित मूल्य पर कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक वोडाफोन से वोडाफोन पर एक घंटे तक असीमित कॉल के लिए सात रुपए का पैक ले सकता है।
अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान
वोडाफोन के इस प्लान के तहत 499 रुपए के मंथली प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलेगा। इसके साथ ही आपको 2 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। दरअसल, वोडाफोन रेड प्लान 499 रुपए से शुरू होते हैं। पहले 499 रुपए के प्लान में हर महीने 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा के साथ 700 मिनट लोकल व नेशनल कॉल और 500 एसएमएस मिलते थे।
उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोडाफोन 4जी सेवा शुरू
वोडाफोन इंडिया ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी वोडाफोन सुपरनेट-4जी सेवा शुरू कर दी। देहरादून, हरिद्वार, अलीगढ़, नैनीताल एवं नौ अन्य प्रमुख व्यापारिक, पर्यटन और शैक्षणिक केन्द्रों में शुरू किया गया है। कंपनी ने कहा कि मार्च 2017 तक वोडाफोन की 4जी सेवाएं क्षेत्र के अन्य सभी मुख्य नगरों और शहरों में उपलब्ध होंगी।
रिलायंस जियो फ्री ऑफर पर फैसले में उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि
उधर, राष्ट्रीय राजधानी में एक दूरसंचार न्यायाधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि ग्राहकों का हित सर्वोपरि है। भारती एयरटेल की याचिका पर सुनवाई करने के दौरान न्यायाधिकरण ने यह टिप्पणी की। दूरसंचार सेवा पर निगरानी रखने वाली संस्था ने रिलायंस जियो को अपना फ्री ऑफर चालू रखने को कहा था, जिसके खिलाफ भारती एयरटेल ने मामला दर्ज कराया है। दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीएसएटी) ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की कठिन परिस्थिति को अच्छी तरह समझता है, जिसके खिलाफ भारती एयरटेल ने मामला दर्ज कराया है। मामले की अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी।
16 रुपए में एक घंटे चलाएं वोडाफोन का नेट

Facebook
Twitter
Google+
RSS