बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी के थाना जैदपुर अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।
परिजन जता रहे हत्या की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रसूलपुर निवासी दिनेश कुमार का 18 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह ( गोलू ) ने गांव के पश्चिम की ओर स्थित एक बाग मे शीशम के पेड़ मे रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि परिवार वालों ने आत्महत्या नही बल्कि हत्या की आशंका जता रहे है। मृतक महेंद्र बुधवार की शाम से घर से लापता था एक दिन पहले ही वह लखनऊ अपने कॉलेज से घर आया था।
गाँव में फ़ैल गई सनसनी
मृतक बीएससी फाइनल का छात्र था जो लखनऊ मे ही रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। मृतक का बड़ा भाई विवेक 22 वर्ष व छोटा भाई नानू 18 वर्ष का है। गुरुवार की सुबह अचानक परिवार वालों को महेंद्र द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया। इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS