लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर आग ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है। अलीगंज क्षेत्र में अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते आग की लपटों ने पांच और झोपड़ियों को आगोश में ले लिया। घटना की जानकारी 100 पर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
अलीगंज इलाके के पुरनिया क्रॉसिंग के पास हजारी लाल विद्यालय है। इसी के आसपास दर्जनों गरीब परिवार झोपड़ी बनाकर गुजारा करते हैं। इन्हीं में से एक झोपड़ी में रहने वाली राधा पत्नी रामू ने बताया कि वह अपने बच्चों श्यामू व श्यामा के साथ टीवी देख रही थी कि अचानक टीवी में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे अचानक आग लग गई। राधा बच्चों समेत बाहर आई और स्थानीय लोगों को बुलाया। हालांकि तब तक आग पड़ोस में रहने वाले विनोद वाल्मीकि की झोपड़ी तक पहुंच गई। विनोद ने बताया कि उस वक्त उनकी पत्नी चांदनी और तीन बच्चियां राशि श्रष्टि और मीठी घर पर मौजूद थे।
पुलिस ने किया हादसे को नज़रअंदाज़
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पास की कई झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। आरोप है कि जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर तो आयी लेकिन तुरंत वापस चली गई। लोगों ने आरोप लगाया है कि घटना की जानकारी के बावजूद महज 300 मीटर पर पुलिस चौकी के चलते भी पुलिस आधे घंटे तक मौके पर नही पहुंची। आधे घंटे बाद यूपी100 की गाड़ी से पुलिस वाले पहुंचे और फिर वह भी वापस चले गए। इस दौरान पीड़ितों ने पुलिस से फायर टीम बुलवाने के लिए भी कहा लेकिन हादसे को नजरअंदाज कर पुलिस वापस चली गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS