लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों पर अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने और प्रत्याशियों की सूची जारी करने का दबाव बढ़ गया है। वहीं आज बहुजन समाजवादी पार्टी ने 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। जबकि बसपा कल अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा जारी लिस्ट में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं।
ये है पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बुधवार को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों में संपन्न होगा। यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को होगा। इस फेज में 15 जिले की 73 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि अंतिम चरण का चुनाव 8 मार्च को होगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS