नई दिल्ली। एक के बाद एक सरकारी और निजी बैंक अपनी कर्ज की दर घटा रहे हैं। बैंकों को उम्मीद है कि इससे लोन लेने वालों की संख्या बढ़ेगी जिससे उनके पास बढ़ी को कर्ज के रूप में दिया जा सकेगा। कर्ज सस्ता की रेस में एचडीएफसी भी अब शामिल हो गया है।
सस्ते होंगे आवास व वाहन ऋण
बैंकों के इस कदम से कोष आधारित उधारी दर एमसीएलआर की लागत घटेगी और इससे जुड़े आवास, वाहन व अन्य रिण सस्ते होंगे। देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज अपनी मानक ब्याज दर 0.90 प्रतिशत तक कम कर दी। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक भी करीब एक दर्जन बैंकों और आवास वित्त कंपनियों द्वारा ब्याज दरों में कटौती की पहल में शामिल हो गया।
एचडीएफसी ने बैंक की संपत्ति देनदारी समिति ने विभिन्न परिपक्वता अवधि के लिये कोष की लागत आधारित ब्याज दर में (एमसीएलआर) 0.75 प्रतिशत से 0.90 प्रतिशत तक कमी का आज फैसला किया। इसी तरह सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोष की लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.75 प्रतिशत तक आज कम कर दिया।
नई दरें सात जनवरी से प्रभावी
बैंक ने कहा है कि एक दिन के लिये एमसीएलआर 0.70 प्रतिशत कम कर 8.20 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 8.90 प्रतिशत थी। वहीं तीन महीने के लिये एमसीएलआर को कम कर 8.30 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 9.05 प्रतिशत थी। एक साल के लिये कर्ज पर ब्याज 8.45 प्रतिशत होगी जो पहले 9.15 प्रतिशत थी।
कई बैंक पहले ही घटा चुके हैं दरें
हालांकि, आईडीबीआई बैंक तथा स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर ने 2016 के अंतिम सप्ताह में ही ब्याज दर में कटौती की घोषणा की थी। इसके अलावा एसबीआई ने रविवार को ब्याज दर में 0.90 प्रतिशत की कटौती के बाद अन्य बैंकों ने भी इस दिशा में कदम उठाये।
किस बैंक ने कितनी की कटौती
बंधन बैंक ने ब्याज दर में 1.48 फीसदी की कटौती की है।
देना ने भी ब्याज दर 0.75 फीसदी घटाई है।
कोटक महिंद्रा ने 0.45 फीसदी की कटौती ब्याज दर में की है
PNB अब साढ़े आठ फीसदी की सालाना दर पर होम लोन देगा।
मोदी ने 31 दिसंबर को की थी होम लोन पर ब्याज दरों में छूट की घोषणा
अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 फीसदी की छूट और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 फीसदी की छूट के अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गावों में बनने वाले घरों की संख्या को बढ़ा दिया गया। अब 33 प्रतिशत ज्यादा घर बनाए जाएंगे। 2017 में गांव के जो लोग अपने घर का निर्माण करना चाहते हैं या विस्तार करना चाहते हैं, एक-दो कमरे और बनाना चाहते हैं, ऊपर एक मंज़िल बनाना चाहते हैं, उन्हें 2 लाख रुपए तक के कर्ज में 3 फीसदी ब्याज की छूट दी जाएगी।
कई और बैंकों ने सस्ता किया कर्ज

Facebook
Twitter
Google+
RSS