पटना: गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350वें प्रकाश पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पटना के गांधी मैदान पर बने गुरु दरबार में शामिल होने पहुंचे। यहां आयोजित समागम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
इस मौके पर नीतीश कुमार ने गुरु गोविंद सिंह के व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की। इसके अलावा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं को आभार व्यक्त किया है।
नीतीश कुमार ने की मोदी की तारीफ
नीतीश ने कहा कि मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो उन्होंने राज्य में कड़ाई से शराबबंदी लागू कराई। इसके लिए उनकी तारीफ की जाने चाहिए। बता दें कि हाल के दिनों में मोदी और नीतीश के बीच की तल्खी कम हुई है। नीतीश ने मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था।
मोदी ने भी की नीतीश की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर नीतेश कुमार की सराहना की। मोदी ने कहा मैं यहां शानदार इंतजामों के लिए नीतीश कुमार और राज्य प्रशासन को आभार जताता हूं। समारोह की तैयारियां नीतीश खुद देखते थे। मैं नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना करता हूं। उन्होंने पूरे विश्व को प्रेरणा दी है।
PM Narendra Modi and Bihar CM Nitish Kumar along with others at Patna's Gandhi Maidan #PrakashParv #GuruGobindSingh pic.twitter.com/dhtRdLvRAC
— ANI (@ANI_news) January 5, 2017
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना हवाईअड्डे पर सुबह 12 बजे के करीब पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग से दोपहर साढ़े 12 बजे गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। गांधी मैदान में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुल दो घंटे का था। कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
क्या है प्रकाश पर्व
गुरु गोविंद सिंह का जन्म 22 दिसंबर, 1666 को पटना में हुआ था। नानकशाही कैलेंडर में गोविंद सिंह के जन्मदिन को 5 जनवरी कर दिया गया। इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को आगमन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS