नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से अपने कुछ पुराने नोट बदलवा पाने में असमर्थ रही गरीब महिला ने बुधवार को आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने कपड़े उतार कर विरोध प्रदर्शन किया। इस पूरे वाकए को देख सभी दंग रह गए। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को संभाला। महिला को समझा-बुझा कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। गौरतलब है कि यह पूरा ड्रामा संसद भवन से कुछ ही दूर पर हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार दोपहर बाद एक महिला कुछ पुराने नोट बदलवाने के लिए संसद मार्ग स्थित आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंची थी। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। उसने महिला को बताया कि आरबीआई से नोट नहीं बदले जा रहे हैं। किन महिला नोट बदलवाने को लेकर अड़ी हुई थी। महिला के साथ उसका बच्चा भी था और वह पुराने नोट बदलने का बार-बार अनुरोध कर रही थी लेकिन इमारत के बाहर खड़े गार्ड ने जब उसे लौटा दिया तो उसकी आंखों में आंसू आ गए। वह इसके विरोध में आरबीआई के प्रवेश द्वार के सामने धरने पर बैठ गई।
जब गार्डों ने उसे जबरन प्रवेश द्वार से हटाने की कोशिश की तो गुस्से में उसने अपने कपड़े उतार दिए जिससे आसपास के लोग और सुरक्षा कर्मी हक्का-बक्का रह गए। सूत्रों के अनुसार महिला घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है। महिला के पास कोई पहचान पत्र नहीं था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS