बाराबंकी। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और फिर इसी के बाद शुरू हो गया जनपद के प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग्सों में जमें नेताओं के पोस्टर बैनर को नीचे उतारने का अभियान। दोपहर से शाम तक शहर की सड़कों को पूरी तरह से राजनीतिक होर्डिग्स से मुक्त कर दिया गया। ये कार्रवाई प्रमुख सड़कों के साथ गली- मोहल्ले की सड़कों पर भी चली। शहर से ऐसे बैनर, पोस्टर दो- तीन दिन में पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आ गया जिला प्रशासन
बाराबंकी जनपद में 19 फरवरी को मतदान कराया जायेगा। जबकि मतगणना की गिनती 11 मार्च को कराई जाएगी। आखिरकार चुनाव आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहली वोटिंग 11 फरवरी को एवं आखिरी मतदान आठ मार्च को कराया जाएगा। खास बात यह है कि कई जिलों के साथ ही बाराबंकी में मतदान तीसरे चरण के तहत 19 फरवरी को कराया जाएगा। वहीं वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी। आज जैसे ही चुनाव आयोग ने चुनाव कराए जाने की घोषणा की इसी के साथ ही प्रदेश व जिले में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। इसके तत्काल बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया।
जिला प्रशासन ही नहीं पुलिस प्रशासन भी दिखा सक्रिय
आयोग के दिशा निर्देशन में बाराबंकी शहर में विभिन्न चौराहों पर लगी राजनीतिक दलों के नेताओं की होर्डिंग्सों को पुलिस प्रशासन के साथ धरासाई किए जाने लगा। खास बात यह थी कि इन होर्डिंग्स में सत्ता दल के नेताओं की कुछ ज्यादा ही होर्डिंग्स थीं। जबकि इस मामले में भाजपा, बसपा व कांग्रेस जैसे दल भी पीछे नहीं थे। यह अभियान सिरौलीगौसपुर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, रामनगर, फतेहपुर, टिकैतनगर, दरियाबाद सहित पूरे जनपद में चला। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय हो चला है।
राजनीतिक दलों को दिया गया निर्देश
उतारी गयी होर्डिंग्स व पोस्टर तथा बैनरों को नगर पालिका व नगर पंचायतों के माध्यम से जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही यह निर्देश भी दिए गए हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति अथवा दल चुनाव नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चुनाव की घोषणा के साथ ही बाराबंकी जनपद में चुनाव तैयारियों की मुहिम जारी हो गई है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS