मुम्बई। अगर सस्ते में स्कूटर चलाने की इच्छा है तो बस पूरी कीजिए। महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी से स्कूटर को चलाने के लिए किट लांच कर दी है। इसके स्कूटर को चलाने की लागत काफी कम हो जाएगी।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने इन स्कूटर्स को लॉन्च किया। शुरुआती दौर में इन स्कूटर्स में इटली की कंपनी लोवाटो की भारतीय इकाई ईको फ्यूल द्वारा तैयार सीएनजी किट लगाया जाएगा। फिलहाल इन किट्स को दो कंपनियां बना रही हैं। इनके बनाए किट्स को पुणे और गुड़गांव ने अप्रूव किया है।
प्रति किमी. लागत सिर्फ 60 पैसे
कंपनी के मुताबिक सीएनजी किट के साथ यह स्कूटर 60 पैसे प्रति किलोमीटर की किफायत से चलेगा। इतना ही नहीं, यह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगा। दुपहिया वाहनों के इस सीएनजी किट में 1.2 किलो के 2 सिलेंडर लगे हैं। यह प्रति किलो 120 से 130 किलोमीटर का माइलेज देंगे।
इन स्कूटर्स में लग सकेगी सीएनजी किट
लोवाट को स्कूटर्स के 18 मॉडल्स के लिए अनुमति मिली है। इसमें होंडा एक्टिवा, एक्टिवा 125, डियो, हीरो माएस्ट्रो, डुएट, प्लेजर, सुजुकी , एक्सेस, लेट्स, टीवीएस वीगो, ज्यूपिटर, स्कूटी जेस्ट, वेस्पा वीएक्स, यामाहा फसीनो 110, यामाहा रे 110 और यामाहा अल्फा 110 शामिल हैं।
वारंटी पर अभी एक राय नहीं
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किट लगाने से स्कूटर निर्माता कंपनी की ओर से मिलने वाली वॉरंटी समाप्त होगी कि नहीं। क्योंकि कारों की तरह ये किट फैक्ट्री फिटेड नहीं हैं।
बाइक के लिए भी आएंगी सीएनजी किट
सीएनजी से चलने वाले स्कूटर्स की श्रेणी के काफी लोकप्रिय होने की संभावना है। ऐसे में लोवाट अब बाइक्स के लिए भी ऐसे ही किट लाने की योजना बना रही है।
दूसरी तरफ सीएनजी हुई महंगी
दिल्ली में सीएनजी के दाम 1.85 रुपए प्रति किलोग्राम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.15 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं। दाम बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में जहां सीएनजी 37.30 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में भाव बढ़कर 42.75 प्रति किलो हो गए है।
क्यों हुई कीमतों में बढ़ोत्तरी
कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए कि गई कि गैस सप्लायर्स के कारण गैस के इनपुट कॉस्ट में इजाफा हो गया।
हालांकि नॉन पीक आवर्स में सस्ती
नॉन पीक आवर्स में सीएनजी रीफिलिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने रात 12.30 से 5.30 के बीच 1.50 रुपए प्रति किलो का छूट दे रही है।
60 पैसे प्रति किलोमीटर की कीमत पर अब चलाइए स्कूटर

Facebook
Twitter
Google+
RSS