जयपुर: राजस्थान के चूरू में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चूरू जिले में दो युवकों ने एक युवती का रेप करके उसकी रीढ़ की हड्डी व पसलियां तोड़ दी। हैवानियत यहीं नहीं रुकी। आरोपियों ने पीड़िता की आंख भी फोड़ दी। युवती जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
छात्रा को जबरन किया अगवा
दिल को झकझोर देने वाली 24 दिसम्बर की यह घटना बीदासर थाना इलाके के गांव सारंगसर की है। सोमवार रात गुजरात से लौटने के बाद पीड़िता के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर के एक कमरे में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। रात करीब साढ़े 11 बजे भौमपुरा निवासी राकेश भार्गव व उसका एक रिश्तेदार घर में घुस कर उसकी पुत्री को जबरन बाइक पर बैठाकर गांव से एक किमी दूर चरला रोड पर ले गए।
दुष्कर्म के बाद बाइक चढ़ाकर तोड़ दी रीढ़ की हड्डी व पसलियां
वहां दुष्कर्म के बाद दोनों ने उसके ऊपर बाइक चढ़ाकर रीढ़ की हड्डी व पसलियां तोड़ दी। इसके बाद उन्होंने किशोरी की एक आंख भी फोड़ दी। पुलिस के अनुसार 25 दिसम्बर को दोपहर आरोपी किशोरी की मां के पास आए और बताया कि उनकी लड़की घायल अवस्था में मिली है। मां ने आरोपियों के साथ उनके घर गांव ढाणी भौमपुरा जाकर देखा तो उसकी पुत्री घायल अवस्था में पड़ी थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS