कोलकाता। रोज वैली चिट फंड घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सांसद की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के कार्यालय पर हमला बोला, जिसमें 15 कार्यकर्ता घायल हो गए।
रोज वैली चिट फंड घोटाले में सांसद सुदीप की गिरफ्तारी के बाद ममता ने बोला हमला
भड़की ममता बनर्जी ने इस कदम की घोर निंदा करते हुए कहा, सुदीप बड़े सीनियर नेता हैं। वह तृणमूल की संसदीय समिति में शामिल हैं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि सुदीप को गिरफ्तार किया जाएगा। मुझे अपने सूत्रों से जानकारी मिली है कि आने वाले वक्त में मेरे और मंत्री और सांसदों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिसमें अभिषेक बनर्जी, फिरहद हकीम, सोवान चौटर्जी, शुभेंदू अधिकारी, मोलोए घातक का नाम शामिल है। वे लोग भी मेरे परिवार के सदस्य हैं। मैं चुनौती देती हूं कि हम सबको गिरफ्तार किया जाए। मैं जानती हूं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरी चुप्पी का फायदा उठाया जा रहा है। लेकिन ऐसे वक्त में हार नहीं मानने वाली।’
ममता ने आगे कहा, “यह सब केवल नोटबंदी के खिलाफ हमारी लड़ाई को लेकर हो रहा है। हम जनता के साथ हैं और रहेंगे। जनता के साथ रहने से हमें कोई नहीं रोक सकता। नोटबंदी के खिलाफ हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।”
मोदी और अमित शाह की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए
इसके बदले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘अगर सुदीप ने चुनाव के लिए दो-तीन लाख रुपए लिए भी होंगे तो इससे कोई बड़ी बात नहीं है। हालांकि, मैं यह बात दावे से नहीं कह सकती। लेकिन अगर ऐसी ही बात है तो फिर मोदी को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मोदी को करोड़ों का सूट पहनने के लिए पैसे कहां से आते हैं? बीजेपी नेता अडानी ग्रुप की मदद से पैसे लेते हैं और विदेश जाते हैं। वे सभी चोरों की अम्मा हैं।’
उधर, ममता के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि किसी भी जांच प्रक्रिया में केंद्र सरकार दखलंदाजी नहीं करती। उन्होंने ने कहा, “हमने किसी भी जांच प्रक्रिया में कभी हस्तक्षेप नहीं किया।”
Facebook
Twitter
Google+
RSS