अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के महोना गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों के शव बुधवार को बरामद हुए इन सभी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है, जबकि परिवार के मुखिया जमालुद्दीन का शव फांसी के फंदे में लटका मिला है। लिस मौके पर पहुंच गई है।
परिवार के लोगों में उसकी पत्नी और बेटी को बेहोशी की हालत में जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में बेटी ने बताया कि पिता ने रात में घर के सदस्यों को दवा पिलाई थी जिसके बाद सब सो गए। सुबह रजाई हटाकर देखा गया तो सबके गले कटे थे। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में से आठ बच्चे, दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं. जमालुद्दीन बैटरी का काम करता था। मरने वालों में दो बच्चे उसके भाई के हैं और बाकी जमालुद्दीन के हैं। परिवार की महिला को गंभीर हालत में जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसके होश में आते ही इस घटना का कारण पता चलने की उम्मीद है।
मृतक जमालुद्दीन महोना में बैट्री और गैस सिलेंडर की रिपेयरिंग करता था। उसके पास करीब 10 बिसवा जमीन है जो खाली पड़ी रहती है। खबरों की गर मानें तो मरने वालों में से 6 बच्चे हैं। इस इलाके में इतनी बड़ी घटना पहली बार हुई है। डीआईजी और फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। ग्रामीण इस बात की भी आशंका जता रहे हैं कि परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उनका गला काट दिया और उसके बाद खुद को फांसी लगा ली।
Facebook
Twitter
Google+
RSS