नई दिल्ली। कहते हैं कि आँखें दिल की जुबां होती हैं। आज हम आपको आँखों के बारे में एक ऐसी ट्रिक बताएँगे जिसके द्वारा आप स्वयं किसी का भविष्य जान सकते हैं। आप सोच रहे होंगे की आखिर यह कैसे संभव हो सकता है? जी यह संभव है बस आपको थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है।
तो आइये जाने आँखों के द्वारा कैसे किसी का भविष्य जान सकते हैं-
आप किसी भी व्यक्ति की आँखों की पलकों को गौर से देखें और यह देखें कि वह व्यक्ति कितनी देर में पलक झपकाता है। यदि कोई व्यक्ति पांच सेकंड में पलक झपकाता है तो समझिये वह व्यक्ति जीवन से परेशान वैभव व समृद्धि हीन होता है।
यह भी पढ़ें: ग्रहों के अशुभ योग से हैं परेशान तो एक बार अवश्य करें यह चमत्कारी उपाय
वहीँ जिन व्यक्तियों की पलकें दस सेकंड में झपकती हैं तो समझ जाइए कि वह व्यक्ति हमेशा दूसरों पर आश्रित रहने वाला होगा और अपना काम स्वयं न करकर दूसरों से करवाकर अधिक खुशी महसूस करते हैं।
यह भी पढ़ें: किसी समस्या को लेकर हैं परेशान तो नींबू है समाधान
इसके अलावा जिन व्यक्तियों की पन्द्रह सेकंड में पलकें झपकती हैं तो समझिये कि ऐसे व्यक्ति तेजी से निर्णय लेने वाले और चतुर होते हैं। वहीँ, जिनकी पलकें बीस सेकंड में झपकती हैं तो ऐसे व्यक्ति स्थिरबुद्धि वाले और प्रभावशाली होते हैं।
यह भी पढ़ें: शादी में आ रही हैं अड़चने तो अपनाएं यह उपाय, होगी चट मंगनी पट विवाह
इसके अलावा पच्चीस सेकंड या इससे अधिक समय में पलकें झपकाने वाले व्यक्तियों में किसी को सम्मोहित करने की क्षमता अधिक होती है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS