नई दिल्ली। देश में मोबाइल कंपनियों के बीच हुए सर्वे एप्पल को सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड माना गया है। इस सर्वे में भारत में काम कर रही सारी कंपनियों को शामिल किया गया था।
मोबाइल कंपनियों के बीच सर्वे
मीडिया विश्लेषण कंपनी ब्लूबाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘इंडियाज मोस्ट रेपुटेड मोबाइल फोन ब्रांड्स-2017’ में एप्पल के आईफोन को सबसे ज्यादा सकारात्मक रूप से मीडिया में जगह मिली।
इंडियाज मोस्ट रेपुटेड ब्रांड्स की मुख्य प्रवक्ता पूजा कौरा ने बताया कि मोबाइल फोन उद्योग के हलचल भरे स्थान में जहां बहुत से ब्रांड उपभोक्ताओं का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं। उपभोक्ता खरीदारी और सिफारिश साख के आधार पर करते हैं। यह खरीदारी के फैसले को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला होता है।
72 ब्रांड शामिल हुए
चीन की मोबाइल निर्माता श्याओमी और फिनलैंड की कंपनी नोकिया को क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान मिला। इस रिपोर्ट में 12 देशों के 72 मोबाइल ब्रांडों को शामिल किया गया। इस सूची में 29 स्थानों पर भारतीय कंपनियां रहीं। चीन के ब्रांड लेनोवो, हुवेई और मोटोरोला, जो अब लेनोवो के स्वामित्व में हैं, को क्रमश: छठा, सातवां और आठवां स्थान मिला है। एलजी (दक्षिण कोरिया) और इंटेक्स टेक्नोलोजीज (भारत) को सूची में आखिरी स्थान मिला है।
आईबीएम के प्रबंध निदेशक बने करण बाजवा
आईबीएम ने बुधवार को आईबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक के पद पर करण बाजवा और अध्यक्ष पद पर वनिता नारायणन की नियुक्ति की है। बाजवा को दक्षिण एशिया क्षेत्र में, जिसमें बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल है, में आईबीएम की बिक्री, विपणन, सेवाओं और डिलिवरी ऑपरेशंस से संबंधित सभी रणनीतिक और परिचालन मामलों की जिम्मेदारी दी गई है। बाजवा आईबीएम के क्लाउड के ग्राहकों के साथ भागदारी का नेतृत्व करेंगे तथा उनके व्यापार में डिजिटल परिवर्तन लाने के लिए काम करेंगे। बाजवा ने बताया कि मैं इस उद्योग, हमारे पारिस्थितिकी तंत्र और आईबीएम की टीम के साथ साझेदारी से इस क्षेत्र में हमारे व्यापार को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। बाजवा एशिया प्रशांत क्षेत्र में रणनीति और परिवर्तन के कार्यकारी के रूप में 2016 में आईबीएम में शामिल हुए थे। इससे पहले वे माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कार्यकारी निदेशक थे, जहां उन्होंने क्लाउड परिवर्तन और पारिस्थितिकी तंत्र कारोबार का नेतृत्व किया था। नारायणन ने कहा कि आईबीएम इंडिया के अध्यक्ष का पदभार संभालना मेरे लिए खुशी की बात है। यह नई स्थिति आईबीएम के भारत में विकास और नवाचार का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को दोहराती है।
आईफोन बना भारत का सबसे प्रतिष्ठित मोबाइल ब्रांड

Facebook
Twitter
Google+
RSS