दक्षिणी अफ्रीका, नामीबिया। अगर आपके सामने कभी गलती से भी शेर आ जाए तो आप क्या करेंगे? उल्टे पैर भागेंगे या फिर उससे दोस्ती करने लगेंगे। उम्मीद है आपका जवाब भागेंगे ही होगा। लेकिन नमीबिया में ऐसा नहीं है। यहां बुश गर्ल के नाम से मशहूर मार्लिश वैन्डर मेर्वे जो गलती से नहीं जानबूझ कर शेरों के बीच चली जाती हैं।
शेर और चीते हैं इस बहादुर लड़की के दोस्त, मिला बुश गर्ल का नाम
सोशल साइट्स पर भी इसकी बहादुरी के कई वीडियो वायरल हो चुके है और सेन बुशमैन समुदाय के करीब रहने के कारण इनको बुश गर्ल का नाम दिया गया।
मार्लिश नामीबिया की मशहूर संरक्षणवादी व टीवी कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता हैं, जो करीब 30 साल से इन वन्यजीवों के बीच हैं। दरअसल नामीबिया के नेशनल पाकों के बीच उसके पिता का फार्म हाउस है और वहां 9 से ज्यादा जंगली चीते हैं जिनसे मार्लिश नहीं बल्कि उनके चीते डरकर भागते हैं। मार्लिश बिना डरे अपनी मोटरबाइक पर सवार होकर इन चीतों के बीच जाती हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS