मुंबई। हाल ही में मां बनीं करीना कपूर खान के एक फैन ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। पैरामिलिट्री फोर्स के एक शख्स ने बेबो का पर्सनल नंबर पता करने के लिए उनका इनकम टैक्स अकाउंट हैक कर लिया। मुंबई के साइबर सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
करीना कपूर के मोबाइल नंबर के लिए फैन ने हैक किया IT अकाउंट
अकाउंट हैक होने पर करीना कपूर के सीए ने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरु की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया। ये घटना सितंबर की है, आरोपी शख्स इनकम टैक्स रिर्टन भरने का काम भी करता है। आरोपी केंद्र सरकार का एक कर्मचारी है, जिसने करीना का अकाउंट हैक करके अपने साथियों का IT रिटर्न भी भरा। दरअसल, वो जानता था कि अधिकतर मामलों में आईटी रिटर्न भरने पर मिलने वाली रसीद में मोबाइल नंबर भी लिखा आता है।
पुछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये सब करने का उसका कोई गलत मकसद नहीं था। उसने ये सिर्फ करीना का पर्सनल नंबर हासिल करने के लिए किया था, जिससे वो करीना से बात कर सके। पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
20 दिसंबर को करीना ने एक बेटे जो जन्म दिया है, जिसका नाम तैमूर अली खान रखा गया है। फिलहाल करीना इनदिनों बेटे की देखभाल और पार्टी करने में बिजी हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS