पर्थ। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने होपमैन कप में खेले गए मुकाबले में जीत हासिल सबको चौका दिया है। उन्होंने यहां एक धमाकेदार वापसी की। एक रिपोर्ट के अनुसार, छह माह बाद टेनिस जगत में वापसी कर फेडरर ने होपमैन कप में खेले गए पहले मुकाबले में डान इवांस को 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की।
होपमैन कप में खेले गए मुकाबले में बेलिंडा बेनसिक की भी जीत हुई
उल्लेखनीय है कि स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी फेडरर पिछले साल विबंलडन टूर्नामेंट के बाद घुटने की चोट के कारण कोर्ट से दूर थे। अपने अब तक के टेनिस करियर में 17 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी के पूर्व कोच पॉल एनाकोनो का कहना था कि फेडरर टेनिस जगत में वापसी कर एक और ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं।
फेडरर के मुकाबले के अलावा इस टूर्नामेंट में खेले गए एक अन्य मुकाबले में बेलिंडा बेनसिक ने विश्व की 76वीं वरीयता प्राप्त हीथर वाटसन को 7-5, 3-6, 6-2 से मात दी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS