नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद से देश में ऑनलाइन पेमेंट का माहौल बन रहा है। ऐसे में जहां रोज नई नई कंपनियां बाजार में आ रही हैं वहीं पुरानी कंपनियां अपने फीचर मजबूत कर रही हैं। ऐसी ही कोशिश पेटीएम ने की है। इसने पेटीएम में पैसे लाने के लिए यूपीआई से जुड़ने की घोषणा की है।
ऐप्स पासवर्ड की सुविधा
पेटीएम ने हाल ही ऐप्स पासवर्ड जैसी नई सुविधाएं शुरू की है जो इसके मालिक का फोन गुम हो जाने की स्थिति में भी पेटीएम वॉलेट में संग्रहीत पैसे को सुरक्षित रखता है। कंपनी ने बिना-स्मार्टफोन और बिना-इंटरनेट वाले उपयोगकर्ताओं को पेटीएम से भुगतान या पैसा प्राप्त करने में सहायता करने के लिए एक टोल फ्री नंबर 180018001234 भी शुरू किया है।
दस क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध
सभी के लिए डिजिटल भुगतान सुलभ बनाने के लिए पेटीएम ने इसकी एप्लिकेशन को हिंदी सहित 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने पेटीएम पेमेंट बैंक के शुभारंभ तक, जीरो प्रतिशत पर बैंक ट्रांसफर रेट्स को रखने का वादा किया है जिससे बैंक खाते में बिना शुल्क पर धन हस्तांतरण किया जा सकेगा।
चल रही है इनामी योजना
देश में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने इनामी योजना की शुरुआत की है। इसके तहत 14 अप्रेल तक ऑन लाइन भुगतान करने वालों को करोड़ों रुपए का इनाम मिलेगा। यह भुगतान 50 रुपए से बड़ा और तीन हजार रुपए से छोटा होना चाहिए। रोज रोज के आधार पर 15000 लोगों को एक एक हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है। 14 अप्रैल को एक करोड़ रुपए का बड़ा इनाम भी जीता जा सकता है। योजना आम लोगों और व्यापारियों के लिए अलग अलग चलाई जा रही है। इस योजना में हर हफ्ते लकी लोगो को इनाम भे मिलेगा। योजना में हर लेन देन लाटरी के टिकट जैसा है।
पेटीएम ने बढ़ाई अपने एप में सुविधा

Facebook
Twitter
Google+
RSS