मुंबई। नए साल के मौके पर कपिल शर्मा ने तोहफे के तौर पर अपने चाहने वालों के लिए 2 नए शोज प्रोडूस करने की बात बताई। ये खबर उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लोगों तक पहुचाई।
अक्षय, सलमान और करण पहली बार साथ
कपिल ने ट्वीट किया कि नया साल शुरू हो चूका है और नए साल की सबसे पहली खबर ये है की उनका प्रोडक्शन हाउस के9 इस साल दो नए शोज प्रोडूस कर रहा है।
खबर थी की ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद होने वाला था। लेकिन इसकी बेहेतेरीन टीआरपी की वजह से इसको जारी रखा गया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चैनल वालों ने कपिल की फीस तक बढ़ा दी है।
कपिल शर्मा लाएंगे कॉमेडी के 2 नए शोज
अब कपिल के चाहने वालों को कपिल तीन अलग कॉमेडी शोज में देखने को मिलेंगे। कपिल काफी समय से अपने प्रॉडक्शन हाउस में अलग-अलग शो बनाने की तैयारी में व्यस्त थे।
कपिल की टीम हर एक शो के लिए बहुत बारीकी से काम कर रही है। और ध्यान रखा जा रहा है की किसी भी शो का कांसेप्ट लीक ना हो।
अगले कुछ दिनों में कपिल खुद ही बताएंगे की उनके दोनों शोज किस चैनल पर आएंगे और इस बार कॉमिडी का कौन सा नया रंग कहां देखने को मिलेगा। इन दिनों कपिल अपनी दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS