मुंबई। दिनभर खूब ऊपर नीचे होने के बाद देश के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि यह अपनी पूरी तेजी बरकरार नहीं रख सके।
आंकड़ों में सूचकांक
शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.79 अंकों की तेजी के साथ 26,643.24 पर और निफ्टी 12.75 अंकों की तेजी के साथ 8,192.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.47 अंकों की तेजी के साथ 26,616.92 पर खुला और 47.79 अंकों या 0.18 फीसदी तेजी के साथ 26,643.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,724.40 के ऊपरी और 26,488.37 के निचले स्तर को छुआ।
खूब ऊपर नीचे हुआ शेयर बाजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 16.55 अंकों की तेजी के साथ 8,196.05 पर खुला और 12.75 अंकों या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 8,192.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,219.10 के ऊपरी और 8,148.60 के निचले स्तर को छुआ।
छोटे सूचकांक भी बढ़े
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 73.73 अंकों की तेजी के साथ 12,205.13 पर और स्मॉलकैप 125.01 अंकों की तेजी के साथ 12,315.16 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.01 फीसदी), तेल और गैस (1.97 फीसदी), ऊर्जा (1.48 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.13 फीसदी) और बिजली (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के 4 शेयरों दूरसंचार (1.57 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी), वाहन (0.19 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.16 फीसदी) में गिरावट देखी गई।
बीएसई के आईपीओ को मंजूरी
भारतीय शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)को इनीशियाल पब्लिक आफर (आईपीओ) आने की मंजूरी दे दी है। यह आईपीओ करीब 1300 करोड़ रुपए का होगा।
एशिया में सबसे पुरान है बीएसई
मुंबई शेयर बाजार को एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार माना जाता है। बीएसई ने 9 सितंबर को सेबी के समक्ष आईपीओ के लिए आवेदन दाखिल किया था। इस आईपीओ के माध्यम से बीएसई में निवेशकरने वाले करीब 262 शेयर होल्डर अपने शेयरों की बिक्री करेंगे।
आईपीओ का आकार
इस आईपीओ का आकार 1200 से लेकर 1300 करोड़ रुपए का होने का अनुमान है। देश के दूसरे शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष आवेदन कर रखा है। जानकारों के अनुसार एनएसई का आईपीओ करीब 10000 करोड़ रुपए का होगा।
तेजी के साथ बंद हुए देश के शेयर बाजार

Facebook
Twitter
Google+
RSS