लखनऊ। लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा गया। पीएम मोदी ने रैली में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर धोखा दिया गया है। बीजेपी शासन के 14 साल बाद विकास नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : यूपी में विकास कार्यों के साथ ही नहीं जनता के साथ भी हुई राजनीति : पीएम मोदी
लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में समर्थकों का रेला
लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में गजब की भीड़ देखी गई है। पीएम मोदी ने यूपी के लोगों ये अपील की कि आधा-अधूरा नहीं बीजेपी को पूरा बहुमत दें। जिससे हम यूपी को बदल सकें। पीएम मोदी ने सपा के चाचा-भतीजा और बुआ का भी जिक्र किया और कहा कि इनसे यूपी का विकास नहीं होने वाला।
यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले – मैं और ‘नेता जी’ एक ही हैं, उनके लिए भी नारे लगाएं
पीएम मोदी के दस हमले
- प्रदेश में सपा केवल कुर्सी के लिए लड़ रहा है। एक तरफ परिवार में उलझी पार्टी, दूसरी ओर पैसे बचाने वाली पार्टी…केवल बीजेपी है जो यूपी के लोगों को बचाने के लिए काम करने को तैयार है।
- यूपी में ये कैसी सरकारें चल रही हैं, मुझे देखकर बहुत पीड़ा होती है।
- मैं जनता से अपील करता हूं कि पूरा बहुमत बीजेपी को दें ताकि हम विकास के लिए काम कर सकें।
- बीजेपी के लिए ये चुनाव कुर्सी की लड़ाई नहीं बल्कि यूपी के लोगों की जिम्मेदारी संभालने का चुनाव है।
- नोटबंदी से काले धन पर हमने चोट किया तो सपा और बसपा जैसे विरोधी दल भी एकसाथ दिखे।
- यूपी से गुंडागर्दी और जमीनों की लूट खत्म करने के लिए करें बदलाव।
- 15 साल से एक दल बेटे को स्थापित कर रहा है। उनके लिए राजनीति केवल कुर्सी का खेल है।
- दलों के बीच राजनीति ठीक लेकिन राज्य की जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए।
- किसान भाइयों के लिए केंद्र की ओर से मदद मिल रही है लेकिन यूपी सरकार जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया लेकिन धान की खरीद के लिए यूपी सरकार के पास फुर्सत नहीं।
- वो कहते हैं- मोदी हटाओ, मैं कहता हूं- काला धन हटाओ, जनता तय करे क्या सही?
Facebook
Twitter
Google+
RSS