मुंबई। रईस का इंतज़ार हम सबको ही है। और ये इंतज़ार और भी दिलचस्प हो जाता है जब रईस के बेहेतेरीन पोस्टर्स हमारे सामने आते हैं!
जी हाँ, शाहरुख़ ने हालही में रईस के नए पोस्टर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये। उन्होंने रईस के दो नए पोस्टर्स रिलीज़ किये और दोनों को ही लोगों से काफी रिस्पोंस मिल रहा है।
रईस की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
शुरू से ही रईस ने काफी हलचल की है। फिलहाल इस फिल्म से जुड़ी सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान का होना था।
भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के खिलाफ खड़े होने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे से शाहरुख़ ने मुलाक़ात कर ली है और उन्हें आश्वासन दिया है कि माहिरा खान भारत में इस फिल्म के प्रमोशन्स का हिस्सा नहीं बनेंगी। और इस तरह शाहरुख़ खान ने बड़ी चालाकी से इस प्रॉब्लम से भी छुटकारा पा लिया।
रईस के नए पोस्टर्स में एक पोस्टर में सिर्फ शाहरुख़ खान हैं और दुसरे में SRK के साथ इंटेंस लुक में माहिरा! फिलहाल बात जहाँ तक रईस की है तो ये बात तो साफ़ है की रईस बॉलीवुड में धूम तो ज़रूर मचाएगी। चलिए आपको दिखातें हैं इस फिल्म के नए पोस्टर्स जिसे देखकर आप इस फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे!
Facebook
Twitter
Google+
RSS