कोलकाता। हाल ही में सोशल साइट ट्विटर पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने के बाद विवादों में घिरे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को फिर से अपनी पत्नी के साथ एक और तस्वीर साझा की है। पिछली बार कई लोगों ने समी की पत्नी के परिधान को लेकर आलोचना की थी, जिसका क्रिकेट खिलाड़ी ने करारा जवाब भी दिया था।
एनएसजी की वेबसाईट हैक्ड, नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखे गए अपशब्द
मोहम्मद समी ने साथ लिया ये संदेश
नववर्ष पर पत्नी के साथ एक और फोटो साझा कर समी ने अपने ट्वीट में लिखा, “न साथी है, न हमारा है कोई। न किसी के हम है, न हमारा है कोई। पर आपको देख कर, कह सकते हैं एक प्यारा हमसफर है कोई। नववर्ष की शुभकामनाएं।” समी की पत्नी हसीन जहां को उनके परिधान के लिए हिजाब पहनने की सलाह तक दी गई थी।
पढ़ें कौनसे दो और बैंकों ने किया क़र्ज़ सस्ता!
इससे पहले भी किए गए थे कमेंट्स
इससे पहले समी की फोटो पर लोगों ने लिखा था, “शर्म आती है आप पर। एक मुसलमान होने के नाते अपनी पत्नि को पर्दे में रखिए। दूसरों से सीखो।” समी ने फेसबुक पर ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा था कि मैं जानता हूं कि मुझे अपने परिवार को लेकर क्या करना है और क्या नहीं।
ये मुख्यमंत्री हैं लखपति, बेटे इनके हैं करोड़पति!
Facebook
Twitter
Google+
RSS