नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने नोटबंदी का समर्थन करते हुए विरोधियों पर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी के बाद जहां 30 प्रतिशत लोगों की नींद उड़ गई वहीं, 70 प्रतिशम लोगों को राहत भी मिली। प्रहलाद मोदी ने साथ ये भी कहा कि मेरी मां बैंक की लाइन लगकर कोई दिखावा नहीं कर रहीं थी।
प्रहलाद मोदी ने पीएम की नोटबंदी की तारीफ की
प्रहलाद मध्य प्रदेश के सागर और दमोह शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मोदी ने अपनी मां के बैंक की लाइन में लगने और दिखावा करने के सवाल पर कहा कि मां ने एक सामान्य नागरिक की तरह बैंक की लाइन में लगकर रुपए निकाले। उन्होंने कहा कि लाइन में लगकर रुपए निकालना भला कैसे दिखावा हो सकता है। वहीं, नोटबंदी के फैसले के लिए उन्होंने अपने बड़े भाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जनता ने एक गरीब परिवार के बेटे को सत्ता सौंप दी। आज एक गरीब के बेटे ने गरीबों की सुनना शुरू कर दी है।
मोदी की मां ने बैंक से बदले थे नोट
बता दें बीते दिनों 96 वर्षीय हीराबेन बैंक पहुंचीं थी और उन्होंने 4,500 रुपये मूल्य के 500 और 2,000 रुपये के पुराने अमान्य नोटों को बदलकर नए नोट लिए थे। उनसे पहले कतार में खड़े लोगों ने हीरा बा के लिए अपनी बारी छोड़ दी थी और हीरा बा ने सीधे काउंटर पर पहुंचकर पुराने नोट बदलवाए थे। हीरा बा को पुराने नोटों के बदले 2000 रुपये का एक नोट, 100 रुपये को पांच नोट और 10-10 रुपये का दो बंडल दिए गए थे। बैंक से निकलकर हीरा बा ने पत्रकारों को 2,000 रुपये का नया नोट भी दिखाया थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS