लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह रैली स्थल पर पहुँच चुके हैं। बस थोड़ी ही देर में जनता को संबोधित करेंगे।
एनएसजी की वेबसाईट हैक्ड, नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखे गए अपशब्द
मोदी की महारैली की लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब एक घंटे तक लोगों को सम्बोधन के दौरान वह नोटबंदी और कैशलेस लेनदेन प्रणाली अपनाने के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही वह नए साल में जनता के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। नोटबंदी को लेकर स्थिति सामान्य होने के लिए मोदी द्वारा मांगे गए 50 दिन की अवधि पूरी हो गई। इस पर भी अपनी राय प्रकट करेंगे। इसके अलावा यहां सत्तारुढ़ सपा परिवार में चल रहे विवाद के साथ ही बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सरीखे विपक्षी दलों को निशाने पर लेंगे।
शमी ने फिर शेयर की पत्नी हसीन की फोटो, जलने वालों को और जलाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि -बड़ी संख्या में आप आशीर्वाद देने आए,मैं आपका आभारी हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी ऐसा विराट दृश्य देखने को नहीं मिला,मोबाइल पर यहां के भीड़ के फोटो देखे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला। मैं कई वर्षों से राजनीति में हूं,मुझे मुख्यमंत्री के नाते भी काम करने का अवसर मिला।
मैं मुलायम के साथ था और रहूंगा, जरुरत पड़ी तो खलनायक भी बनूंगा: अमर सिंह
लखनऊ की धरती अटल बिहारी वाजपेयी जी की कर्मभूमि
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ये लखनऊ की धरती अटल बिहारी वाजपेयी जी की कर्मभूमि है। अटलजी जैसे महापुरुषों ने अपनी जवानी इस धरती पर खपाई। पसीना बहाया। रात-दिन एक करके पूरे हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी का वटवृक्ष तैयार किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो पॉलिटिकल पंडित हैं। यूपी का चुनाव किस दिशा में जाएगा, उसका हिसाब जो लगा रहे हैं। अब किसी को मेहनत नहीं करनी पड़ेगी कि क्या होने वाला है। हवा का रुख साफ-साफ नजर आ रहा है। यूपी की सेवा करने का अवसर बीजेपी को मिला था। मैं आज बड़े गर्व और संतोष के साथ कह सकता हूं कि कल्याण सिंह, संतोष जी और राजनाथ सिंह के नेतृत्व में जो सरकार चली, उसकी लोग मिसाल देते हैं।
बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म
लोग कहते हैं कि बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा। बीजेपी कभी इस तराजू से नहीं तौलती। मुद्दा ये नहीं है कि 14 साल के लिए यूपी में बीजेपी का वनवास हो गया। मुद्दा ये है कि इस प्रदेश में विकास का वनवास हो गया है। 14 साल बाद यूपी की धरती पर विकास का नया अवसर आने का नया नजारा देख रहा हूं।
मैं छोटी सोच नहीं रखता: मोदी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है। तब से उत्तर सरकार को 1 लाख करोड़ रुपया ज्यादा मिला है। ढाई साल में ढाई लाख करोड़ ज्यादा मिला। अगर सही तरीके से इस्तेमाल होता तो प्रदेश कहां से कहां पहुंच गया होता। जनता ने मुझे सांसद बनाया जी-भरकर मेरी मदद की। सालों बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। मैं छोटी सोच नहीं रखता। हम चाहते हैं हिंदुस्तान आगे बढ़े। हम चाहते हैं हिंदुस्तान से गरीबी-बीमारी मिटे। ये सपना तब तक पूरा नहीं होता जब तक यूपी से कठिनाइयां दूर न हों।
अपने-पराए से ऊपर उठकर वोट कीजिए
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने-पराए का खेल आप देख चुके हैं। यूपी की जनता ये सब सहन कर चुकी है। यूपी के लोगों अपने-पराए से ऊपर उठकर वोट कीजिए, फिर देखिए, आपका प्रदेश बदलता है कि नहीं। मैं खुद उत्तर प्रदेश से सांसद हूं। मेरे अपने संसदीय क्षेत्र में सड़क बनवाने के लिए तराजू से तौला जाता था। राजनीति में आपकी शिकायत होगी लेकिन नुकसान जनता का हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान का भाग्य बदलने के लिए यूपी का भाग्य बदलना होगा। यूपी के लोग राजनीतिक दृष्टि से समझ रखने वाले हैं। उनकी बुद्धि दूध का दूध और पानी का पानी करने का सामर्थ्य रखती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दलों के बीच राजनीति समझी जा सकती है लेकिन जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। विकास के बीच अपने-पराए का भाव विकास को दूर कर देता है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे देश के किसानों ने और फसलों को छोड़कर दाल की बुवाई की। उत्तर प्रदेश की सरकार उसे खरीदने को तैयार नहीं। किसानों की ये हालत हमें मंजूर नहीं। इसके लिए परिवर्तन आवश्यक है। पूरा उत्तर प्रदेश संकल्प के साथ निकल पड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले हमने टेक्नोलॉजी के द्वारा रुपयों के लेनदेन के लिए भीम ऐप लॉन्च किया। इसकी वजह बाबा साहब अंबेडकर हैं। उनका अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतन था। सालों पहले बाबा साहब को रुपए, बैंकिंग और कारोबार का पता था। अब लोगों के पेट में चूहे क्यों दौड़ रहे हैं। अंबेडकर को इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती। अब जनता को तय करना है जो पैसा बचाने में लगे हैं, जो परिवार में लिपट गए हैं, वो उत्तर प्रदेश को बचा पाएंगे क्या। सिर्फ हम ही हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश की चिंता है। भाइयो, परिवर्तन आधा-अधूरा नहीं करना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन के लिए संकल्प कर चुकी है। कुछ दलों का तो उत्तर प्रदेश में पता ही नहीं है। एक दल अपने बेटे को प्रस्थापित करने के लिए पिछले 15 साल से कोशिश कर रहा है। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा। दूसरा दल, पैसे बचाने में लगा हैं। तीसरा दल- परिवार का क्या होगा, इसमें लगे हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS