मुंबई। बॉलीवुड के सबसे सेक्सी एक्टर जॉन अब्राहम बाइक्स के लिए क्रेजी हैं ये तो बात को सब जानते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक नई कार खरीदी है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है। गॉडजिला निकनेम वाली इस कार को खरीदने वाले जॉन पहले भारतीय हैं।भारत में जॉन अब्राहम निसान के ब्रांड अबेंसडर भी हैं।
जॉन अब्राहम ने खरीदी 2 करोड़ की नई कार, नाम है गॉडजिला
जॉन अब्राहम ने शनिवार को अपनी नई कार R35 GT-R के साथ पोज किया और सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। निसान की ये कार उन्होंने नवंबर में बुक की थी और दिसंबर में उन्हें इसकी डिलिवरी हो गई। एक्टिंग के अलावा जॉन अब्राहम कारों और बाइक का भी शौक़ रखते हैं। उनके पास लग्जरी कारों की लंबी लिस्ट है। ऑडी Q-7 उनकी फेवरेट है और इसका मॉडल वो हर साल बदलते हैं। इसके अलावा उनके पास व्हाइट जीप, ब्लैक लिम्बोर्गिनी भी है। जॉन यामाहा और कैस्ट्रॉल जैसी कंपनियों के भी ब्रांड अंबेसडर हैं।
जानिए क्या है इस कार की खासियत
इस कार की खास बात यह है कि इसका इंजन जापान में बनाया गया है। इस दो सीटर कार में दो डोर हैं और सिक्स स्पीड डुअल ऑटोमैटिक क्लच है। ट्विन टर्बो V-6 इंजन वाली यह कार 3800CC की है। कहा जा रहा है कि कार महज 2.9 सेकंड में जीरो से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
जॉन का बाइक कलेक्शन
जॉन की लेटेस्ट बाइक Aprilia RSV4 है। इस बाइक को जॉन को सितंबर 2013 में Piaggio कंपनी ने गिफ्ट किया था। जॉन इस इटालियन सुपर बाइक को लेने की प्लानिंग भी काफी समय से कर रहे थे। तब इस बाइक की कीमत करीब 17.50 लाख रुपए थी। इसके अलावा, उनके पास कस्टम बाइक (जिसे उन्होंने राजस्थान के मेकैनिक्स से तैयार करवाया है), सुजुकी हायाबूसा, यामहा R 1, यामहा वी-मैक्स, सुजुकी GSX-1000RR, कावासाकी निंजा ZX-12 जैसी सुपर लग्जरी बाइक्स हैं।
अपनी नई कार को लेकर जॉन काफी एक्साइटेड हैं, वो इसे लेकर मुंबई की सड़कों पर ड्राइव पर भी निकल चुके हैं। हाल ही में जॉन ‘फोर्स’ में जबरदस्त एक्शन करते नज़र आए थे। खबर है कि फोर्स का सीक्वल तैयार होने जा रहा है उसमें भी जॉन ही लीड रोल प्ले करेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS