नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कैश न मिलने से परेशान लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने नए साल में ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है। अब एक जनवरी यानि आज से आप एटीएम से 2500 की जगह 4500 रुपये निकाल पाएंगे। 2500 की लिमिट सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद तय की थी जिसे आज 52 दिन बाद बढ़ा दिया गया है।
नोटबंदी के बाद अभी 24000 की लिमिट नहीं बढ़ाई गई
वहीं, थोड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि अब आपको एटीएम में पांच सौ के नोट ज्यादा मिलेंगे। रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को पांच सौ के ज्यादा नोट देने का निर्देश दिया गया है। इसका मतलब ये है कि दो हजार के नोट का खुला कराने के झंझट से भी अब आपको छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, एक हफ्ते में बैंक और एटीएम से अधिकतम 24,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे। इस सीमा में अभी बदलाव नहीं किया गया है। छोटे व्यापारियों के लिए यह राशि 50,000 रूपया है। एक अधिसूचना में केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के आधार पर एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की सीमा प्रतिदिन वर्तमान 2,500 रूपया से बढ़ाकर 4,500 रूपया किया जा रहा है।
10 नवंबर के बाद शुरू हुई 500 के नए नोटों की छपाई
आरबीआई ने देर शाम जारी एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक जो नौ नवम्बर से 30 दिसम्बर तक विदेश में थे, वे इस सुविधा का लाभ 31 मार्च 2017 तक उठा सकते हैं। और प्रवासी भारतीय जो इस अवधि के दौरान विदेश में थे, वे चलन से बाहर हुए अपने नोट 30 जून 2017 तक बदल सकते हैं। नोटबंदी की घोषणा से पहले पर्याप्त मात्रा में नए नोटों की छपाई नहीं की जा सकती थी, क्योंकि इससे नोटबंदी की खबर पहले ही लीक हो जाती। इसकी घोषणा अचानक की जानी थी। यह बात खासकर 500 रुपए के नए नोटों के लिए सही है, क्योंकि उसकी छपाई 10 नवंबर के बाद शुरू हुई। ‘नए नोटों को पहले नहीं छापा जा सकता था, क्योंकि इससे नोटबंदी की खबर लीक हो जाती।
Facebook
Twitter
Google+
RSS