अलीगढ़। 75 दिन से लापता जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की तलाश नहीं किए जाने से क्षुब्ध एएमयू के छात्र रेल रोकने निकले। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एएमयू के बाबे सैयद गेट से लेकर रेलवे स्टेशन तक बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आरएएफ, पीएसी और आरआरएफ को भी बुला लिया गया है।
नजीब अहमद कई दिनों से लापता है
शनिवार को एएमयू से लेकर रेलवे स्टेशन तक अराजकता का माहौल बन गया। लाठीचार्ज में घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। छात्रों ने जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बसों में 250 आंदोलनकारी छात्रों को बैठा कर रवाना कर दिया। इन छात्रों को शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से रिहा कर दिया गया। घायल छात्रों में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष हुसैन जैदी व बीएससी का छात्र सलमान शामिल हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS