लीवरपूल। इंग्लिश प्रीमियर लीग के 19वें दौर में शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में लीवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस जीत के साथ ही लीवरपूल ने लीग सूची में दूसरे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा हुआ है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस मैच में और कोई गोल नहीं दागा गया
इस मुकाबले में लीवरपूल क्लब के लिए आठवें मिनट में जॉजीर्नीयो वायनालडम ने एकमात्र गोल किया। इसके अलावा इस मैच में और कोई गोल नहीं दागा गया। सिटी क्लब ने गोल दागने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसका सारा प्रयास विफल रहा। लीवरपूल के कोट जुर्गेन क्लोप को क्लब की जीत से काफी खुश देखा जा रहा था। दो बड़ी टीमों के बीच यह प्रीमियर लीग के इस सत्र की पहली भिड़ंत थी।
लीवरपूल लीग सूची में 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और वह शीर्ष पर काबिज चेल्सी क्लब से अब भी छह अंक दूर है। जॉजीर्नीयो को इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS