लखनऊ। उत्तर प्रदेश के समाजवादी कुनबे में नए साल में भी सियासी ‘दंगल’ अब थम गया है। आज समाजवादी पार्टी का विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया गया। यहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनांए गए। मुलयाम सिंह यादव को पार्टी का मार्गदर्शक बनाया गया। इसके अलावा सम्मेलन में शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। इसके साथ ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये अखिलेश की जीत हुई है।
अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें, मिला समर्थन
बता दें कि राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने के लिए 40 फीसदी सदस्यों की मंजूरी लेनी होती है। यहां अखिलेश के पास 40 फीसदी से ज्यादा का समर्थन था। यादव परिवार पांच सासंदो में से मुलयाम को अगल कर दिया जाए तो पत्नी डिंपल, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव और भतीजा तेज प्रताप यादव भी अखिलेश के साथ ही है।
शिवपाल पहुंचे थे मुलायम से मिलने
सम्मेलन से पहले प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक खबर थी कि शिवपाल ने मुलायम से अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी।
अखिलेश के दबाव में मुलायम को झुकना पड़ा था
कल अखिलेश की मीटिंग करीब 200 एमएलए और एमएलसी पहुंचे थे। वहीं, मुलायम के कुनबे में केवल 15 एमएलए ही आए थे, जिसके बाद मुलायम को बेटे के सामने झुकना पड़ा। इस मीटिंग में अखिलेश ने कहा कि वे यूपी चुनाव जीतकर तोहफे में नेताजी (मुलायम) को देंगे। बाद में अखिलेश और मुलायम की मुलाकात भी हुई। उस भेंट में मुलायम ने अखिलेश से कहा कि मैं तुम्हारा पिता हूं और मैं तुम्हें अहित नहीं पहुंचा सकता हूं। दोनों में सुलह इस बात को लेकर हुई कि अमर सिंह को पार्टी से बाहर से बाहर किया जाए और शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटाया जाए। हालांकि अभी मुलायम ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन आज इसपर कोई ऐलान होने की उम्मीद है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS