2016 ख़त्म होने को और ये साल भी कई गज़ब चीज़ें हमें याद रखने को देते हुए जा रहा है. मुड़ कर देखूं तो मेरे लिए भी ये साल काफी थ्रिल्लिंग था.
तो मैंने बनायीं है उन चीजों की लिस्ट जो की हमारे 2016 को यादगार बना गयीं. लिस्ट बनाना आसान नहीं था लेकिन मैंने ज़द्दोज़हद में तोड़ मरोड़ कर बना ही दी.
आप देखो, और बताओ कुछ मिस तो नहीं किया न?
2016 के नंबर 10 – साइरस मिस्त्री
मेरी लिस्ट में नंबर 10 पर हैं साइरस मिस्त्री साहब. अचानक उनको हटाकर रतन टाटा जी का प्रभारी चेयरमैन बनने से शुरू हुयी सुर्खियाँ अभी तक थमी नहीं हैं. टाटा संस और साइरस मिस्त्री की लड़ाई ने इल्ज़ामों और नाना प्रकार के जुमलों का रूप लिया.
भाई मेरा सवाल ये है की क्या भारत में, रतन टाटा पर इलज़ाम लगाकर, कोई भी व्यक्ति बच सकता है? भारत में टाटा कंपनी नहीं, घर का एक नाम है.
पढ़ें – रतन टाटा बने टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन, साइरस मिस्त्री किये गए किनारे!
Facebook
Twitter
Google+
RSS