दिल्ली: कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीजीधन मेले में आज लकी ग्राहक योजना के पुरस्कार बाटें और भीम ऐप को लॉन्च किया.
पढ़ें पार्टी से निष्कासित होने के बाद अखिलेश यादव पर क्या रास्ते खुलें हैं!
भीम ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर ‘भीम’ रखा गया है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तकनीक अमीरों का ही नहीं गरीबों का भी खजाना है.
नोट बंदी के इस फायदे को अब बांटा जाएगा आम लोगों में
भीम ऐप के कुछ बेहतरीन फीचर
जानें क्या है पूरा सपा संग्राम? निष्कासित होने के बाद अब क्या करेंगे अखिलेश?
- ऐप के जरिए हर तरह के ईपेमेंट किये जा सकेंगे, परचून की दुुकान वाले को पैसे देने से लेकर जीवन बीमा, होम लोन, स्कूल फीस, मेट्रो कार्ड रिचार्ज आदि सभी छोटे-बड़े कामों के लिए पेमेंट कर सकेंगे.
- भीम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं है. बेसिक फीचर फ़ोन का इस्तमाल करने वाला रिक्शेवाला भी इसका इस्तमाल कर सकता है.
- अनपढ़ लोगों को ख़राब नज़र से देखा जाता था. डॉक्टर आंबेडकर का उद्देश्य था गरीबों और पिछड़ी जाती के लोगों का सशक्तिकरण और ये काम भीम ऐप करेगा. इसमें अंगूठा लगाकर भी आप भुगतान कर सकेंगे.
- भीम का इस्तमाल आपको लकी ड्रा में इनाम भी जिता सकता है. ये कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम है.
- भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको पेटीएम, फ्रीचार्ज, यूपीआई या कोई अन्य ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. मतलब आपके फ़ोन की स्पेस बचेगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS