किसी लड़की को इंप्रेस और अट्रैक्ट करने के लिए सिर्फ गुड लुक या स्टाइल से काम नहीं चलता है। इसके लिए आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ती है। जरूरी नहीं कि अगर आपके पास ढेर सारा पैसा हो तभी लड़कियां आपकी तरफ आकर्षित हो। ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें लड़कियां प्रायरिटी देती है। अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और उसे अपनी ओर अट्रैक्ट करना चाहते है तो ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं।
लड़की को इंप्रेस करने के लिए अपनाइएं ये टिप्स…
- जब भी उस लड़की से मिले तो ध्यान रहे कि आपने अच्छा डियोड्रेंट लगा रखा हो साथ ही अच्छे कपड़े पहने हो। ढीले-ढाले कपड़ें पहनने से बचें और फिटिंग कपड़े पहनें। इससे इंप्रेशन अच्छा पड़ता है।
- उससे मिलने पर उसकी आंखों में जरूर देखें। जैसा कि कहा जाता है कि आंखें वो बयां कर देती है जो जुबां नहीं कर पाती। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लड़की से आई कॉन्टेक्ट बनाएं और आंखों ही आंखों में अपने प्यार का इजहार करें।
- उसकी बातों को सुनें और बीच-बीच में मुस्कुराते रहें। हो सके तो खुद बातें करना शुरू करें और उसे अपने प्यार का हल्का इशारा दें। ऐसा करने से हो सकता है कि वो भी आपकी ओर आकर्षित हो जाए ।
- मैं, मेरा की जगह ‘हमारा’ शब्द का प्रयोग करें। इस तरह से वह आपकी ओर ध्यान देने लगेंगे और शायद उसे आपके प्यार का अहसास होने लगे।
- उसके साथ अपने मजाकिया सीक्रेट साझा करें। ऐसे वह खुद भी आपके सामने बात करने में खुल जाएगी और अच्छी दोस्ती की शुरुआत हो सकती है।
- अगर वह आपसे कभी बाहर जाने के लिए पूछे तो मना ना करें। उसे ये दिखाएं कि आप उनके लिए कैसे भी समय निकाल सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि जरूरत से ज्यादा भी उन्हें भाव ना दें।
- अगर साथ बाहर जा रहे हैं तो सिर्फ डिनर पर जाना अच्छा आइडिया नहीं है। आप कोई फिल्म देखने के लिए जा सकते हैं और बाद में डिनर के लिए। ऐसे में आपको उसे जानने का अच्छा मौका मिल जाएगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS