रियलिटी शो स्टार और सुपर मॉडल किम कर्दाशियन अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। ये फोटोज उनके उस बोल्ड फोटोशूट की बताई जा रही हैं जो उन्होंने बीते दिनों LOVE Magazine Advent Calendar के लिए करवाया था। इन फोटोज में किम काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं।
फोटोशूट की वजह से फिर लाइमलाइट में आ गई हैं किम
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले किम कर्दाशियन ने LOVE Magazine Advent Calendar के लिए बेहद हॉट फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इसके पहले भी वायरल हुई थीं जिसमें किम बेहद ही हॉट अंदाज में नजर आ रही थी।
अब इस फोटोशूट की कुछ और फोटोज भी लाइमलाइट में आई हैं। इन फोटोज में किम ने पिंक कलर की बिकिनी पहनी है, जिसे उन्होंने एक फर्र के जैकेट से कवर किया है। ज्यादातर फोटोज में वे क्लीवेज शो करती नजर आ रही हैं। फोटोज में उनका रेजी और स्मोकी लुक देखने को मिल रही है।
बता दें कि किम किम कर्दाशियन के साथ अक्टूबर में पेरिस में रॉबरी हुई थी, जिसके बाद से वे काफी अपसेट थीं। उन्होंने सोशल साइट्स से भी दूरी बना ली थी। लेकिन अब वे धीरे-धीरे खुद को अपडेट कर रही हैं। किम ही नहीं, उनके फ्रेंड्स भी उनकी रेयर और विंटेज फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उनके एक फ्रेंड टीवी आर्टिस्ट जोनाथन चेबान ने उनकी कुछ विंटेज फोटोज शेयर की है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS