बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में बसपा ने समाजिक भाईचारा सम्मलेन का आयोजन किया था। सम्मलेन तो था भाईचारे का लेकिन यहां जमकर बवाल मचा। इस सम्मेलन को संबोधित कर रहे नेता विपक्ष गयाचरण दिनकर पर एक शख्स ने जूता उछाल दिया। हालांकि जूता उन्हें लगा नहीं लेकिन उनके समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा।
बसपा कार्यकर्ताओं ने जूता फेंकने वाले शख्स को पीटा
रतलब है कि मंगलवार को बांदा शहर के जीआईसी ग्राउंड में बसपा का सामाजिक भाईचारा सम्मलेन था और जब उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर मंच से इस सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे, तभी माहेश्वरी प्रजापति नामक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया और फिर बसपा कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, हालांकि जूता मंच तक नहीं पहुंचा।कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को जमकर पीटा और इतना पीटा की व्यक्ति लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसको बसपाइयों से बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जूता फेंकने वाले माहेश्वरी प्रजापति ने आरोप लगाया कि उसके जमीन पर कुछ लोगों ने कब्ज़ा कर लिया है और बसपा नेता उन लोगों का संरक्षण कर रहें हैं। माहेश्वरी प्रजापति के मुताबिक उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक की इसकी शिकायत उसने लिखित रूप से बीएसपी सुप्रीमो मायावती से भी की थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS