लाहौर। लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार भारत के खिलाफ कोई न कोई साजिश रचता रहता है। एक बार फिर सईद ने भारत पर हमला बोला है। हाफिज ने शरीफ सरकार से कहा है कि वह भारत के साथ दोस्ती से परहेज करे। आतंकी सरगना ने भारत पर आरोप लगाया कि वहां की सेना कश्मीर में अत्याचार कर रही है।
हाफिज सईद सीरिया में सक्रिय आईएस के आतंकियों से संपर्क बना रहा है
मुंबई हमलों और भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले हाफिज सईद भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से हाथ मिला रहा है। आईएसआईएस को अपने आतंकी नेटवर्क से जोड़ने के लिए सईद का दूसरा संगठन सीरिया में सक्रिय है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हाफिज का संगठन फ़लाह-ए-इंसानियत सीरिया में मानवीय सहायता के काम में जुटा है। लेकिन आशंका जताई है कि मदद के बहाने हाफिज सीरिया में सक्रिय आईएसआईएस के आतंकियों से संपर्क बना रहा है।
इससे पहले भी हाफिर ने कश्मीर का राग अलापा था
हाफिज ने दावा किया कि भाजपा सरकार कश्मीर की आबादी में बदलाव करने की कोशिश कर रही है। उसने कहा था कि हम कश्मीरी लोगों के साथ खड़े हैं। हम कश्मीर की आजादी के मुहिम का पूरी तरह समर्थन करते हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को पीओके में हुई रैली के दौरान हाफिज सईद और यूनाइटेड जेहाद काउंसिल ने कश्मीर का राग अलापा था। हाफिज सईद ने उस समय कहा था कि भारत के साथ कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए। बल्कि सिर्फ जेहाद से ही कश्मीर को आजाद कराया जा सकता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS