मुंबई| ऑडियो टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ होस्ट करने वाली अभिनेत्री-निर्माता नेहा धूपिया का कहना है कि वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करना चाहेंगी। अपने प्रशंसकों से ट्विटर पर बात करने के दौरान उन्होंने यह बात कही। एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि क्या आप आमिर के साथ काम करना चाहेंगी?
आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहती हैं नेहा धूपिया
इसके जवाब में नेहा ने कहा, “कभी भी! आमिर खान की फिल्में अद्भुत होती हैं। मैं जरूर उनकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगी।”
अभिनेत्री विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। दूसरे प्रशंसक ने ट्विटर पर फिल्म अभिनेत्री से पूछा कि वह आलोचनाओं को कैसे संभालती हैं?
इसके जवाब में नेहा ने कहा, “जब यह रचनात्मक होती है, मैं इनसे सीखती हूं और जब यह दुर्भावनापूर्ण हो तो इससे बचती हूं।”
नेहा इसके पहले फिल्म ‘मोह माया मनी’ में नजर आईं थीं, जिसे मुनीश भारद्वाज ने निर्देशित किया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS