लखनऊ। अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं और केएफसी का जायका लेने वहां जाते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। इस बात को जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि लजीज जायके के शौकीनों को केएफसी धोखा दे रहा है और सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। हजरतगंज के सहारा शापिंग माल के केएफसी आउटलेट पर एफएसडीए की टीम ने छापेमारी की। जहां सेहत से खिलवाड़ करने वाली सामग्री बेची जा रही है।
केएफसी आउटलेट में इस्तेमाल हो रहीं चीजों के नमूने सील किए
जांच में टीम को किचन के अंदर गंदगी का अंबार मिला जिसमें नानवेज पका कर ग्राहकों को परोसा जा रहा है। टीम ने आउटलेट में इस्तेमाल हो रहे लिक्विड डेरी मिक्स, प्रिमिक्स व बेकिंग पाउडर के नमूने सील कर जांच के लिए भेज दिये और हफ्ते भर में ही व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी भी दी। टीम को चिकन पकाने वाले मसाले भी मानकों के अनुरूप नहीं मिले।
मसालों पर लिखी चेतावनी के अनुसार चिकन में प्रयुक्त मसाले 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हानिकारक है। लेकिन यहां यह धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे हैं। पूर्व में भी एफएसडीए ने केएफसी के फन माल स्थित आउटलेट को भी चेतावनी देकर नोटिस जारी किया था। यहां भी मानकों को दरकिनार कर प्रतिबंधित सामग्री खाने में इस्तेमाल की जा रही थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS