कानपुर। अजमेर सियालदह-एक्सप्रेस की 15 बोगियां कानपुर देहात से 50 किलोमीटर दूर रूरा के नजदीक पटरी से उतर गए। खबरों के मुताबिक कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही अजमेर सियालदह-एक्सप्रेस ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गई जबकि दो बोगियां एक नहर में जा गिरीं। इस हादसे में अब तक 65 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, स्थानीय सांसद के मुताबिक, दो लोगों की मौत हो गई है। कुछ दिन पहले भी कानपुर के पास एक बड़ा हादसा हुआ था।
अजमेर सियालदह-एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी
खबर मिलते ही राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे की वजह से रूट पूरी तरह से ठप हो गया है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु के मुताबिक वो निजी तौर पर रेल हादसे पर नजर रख रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
#FirstVisuals 14 coaches of Train no 12988 Ajmer-Saeldah express derail near Roora (Kanpur). Several injured. Rescue team rushed to the spot pic.twitter.com/OypWqmkmtt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
मालूम हो कि पिछले महीने 20 नवंबर को ही कानपुर के पास ही पुखरायां में हुए एक बड़े रेल हादसे में करीब 142 लोगों की मौत हो गई थी, जब इंदौर-पटना इंटरसिटी ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे के बाद कुछ कोच पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना कोच स्लीपर कोच के हैं। स्लीपर कोच नंबर 98222 नहर में गिरी है और स्लीपर कोच 11246 नहर में लटकी है। घायलों में ट्रेन का गार्ड भी शामिल है। कानपुर डिविजन के अफसरों के मुताबिक, बुधवार सुबह अजमेर सियालदह-एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12988) की 15 बोगियां डिरेल हो गईं। हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रुक गई है।
#WATCH 14 coaches of Train no 12988 #AjmerSaeldah express derail near Roora (Kanpur, Uttar Pradesh). Several injured. pic.twitter.com/s3VRDUavlu
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सीनियर अफसर हादसे वाली जगह पर पहुंच गए हैं। हादसे की वजह से कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12033) कैंसल कर दी गई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
कानपुर 0512-2323015,2323016, 2323018, इलाहाबाद 0532- 2408149, 2408128, 2407353, टूंडला 05612- 220337, 220338, 220339, अलीगढ़ 0571- 2404056, 2404055
Facebook
Twitter
Google+
RSS