मुंबई। आमिर खान की फिल्म जब भी सिल्वर स्क्रीन पर आती है तो बड़े-बड़े रिकार्ड्स कायम करती है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म दंगल ने भी बॉक्सऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया है। कमाई के मामले में एक बार फिर आमिर की फिल्म ने सबको पीछे छोड़ते हुए सिर्फ तीन दिन में ही 132.43 करोड़ की कमाई कर ली है।
दंगल को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित नजर आ रहे और फिल्म से जुड़े सारे लोग भी इसकी कामयाबी से बेहद खुश हैं। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसे ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई इतना ही नहीं इस देखने के बाद वे इतना दुखी हो गए कि अब वह इस फिल्म पर कानूनी कार्यवाई की बात कर रहे हैं।
दंगल देखने के बाद गीता के कोच दुखी, दे डाली कानूनी कार्रवाई की दी धमकी
ये शख्स है रेसलर गीता फोगट के रियल कोच हैं । उनका आरोप है कि दंगल में उनकी गलत छवि को पेश किया गया। फिल्म में उन्हें एक विलेन के रूप में दिखाया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान रेसलिंग में भारत के प्रमुख कोच रहे प्यारे लाल सोंधी इस फिल्म में दिखाए गए अपने नेगेटिव किरदार से बेहद नाराज हैं। उनका आरोप है कि फिल्म को ज्यादा मसालेदार और रोचक दिखाने के लिए उनके रोल के साथ खिलवाड़ किया गया है।
दरअसल, दंगल फिल्म में एक सीक्वंस है, जिसमें दिखाया गया है कि गीता फोगट जब फाइनल खेलने जा रही होती हैं तो उनके कोच साजिश रचकर उनके पिता महावीर फोगट को एक अंधेरे कमरे में कैद करवा देते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि गीता के कोच नहीं चाहते हैं कि गीता की सफलता का श्रेय उनके पिता महावीर फोगाट को मिले।
Facebook
Twitter
Google+
RSS