अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के स्तम्भ कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहें। परेशान न होइए, ये सच नहीं है बल्कि भाजपा नेता द्वारा बीते दिनों दिया गया एक ऐसा बयान है जिसको सुनकर चारों ओर हड़कंप मच गया। दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर बीते दिन अलीगढ़ की भाजपा मेयर शकुंतला भारती ने अपने बयान में अटल बिहारी बाजपेयी को स्वर्गवासी बता दिया।
शकुंतला भारती ने अपने बयान से माहौल को किया गर्म
अटल बिहारी वाजपेयी के 92वें जन्मदिन के अवसर पर अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शकुंतला भारती ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमारे साथ हैं। उनके यह बोलते ही कार्यक्रम में उपस्थित लोग स्तब्ध रह गए।
शकुंतला भारती के इस बयान से भाजपा के कई आला नेता खासा नाराज दिखाई दिए। केवल भाजपा ही नहीं उनके इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने भी आपत्ति जताई है। ऐसा लग रहा है जैसे उनके बयान ने राजनीतिक गलियारों में कोहराम मचा दिया हो।
कई नेताओं ने कहा कि इस तरह के बयान को स्वीकार नहीं किया जा सकता। एक नेता ने तो यहां तक कहा कि यदि भारती को इतना भी नहीं पता है तो उन्हें कम से कम सार्वजनिक मंचों पर भाषण देना बंद कर देना चाहिए।
हालांकि चारों तरफ हो रही आलोचनाओं के चलते भारती ने अपने इस बयान पर क्षमा मांगी है। उन्होंने अपने बयान पर क्षमा मांगते हुए कहा कि यह गलती उनके अनजाने में हो गई है। उनका कहना है कि असल में वह मदन मोहन मालवीय के बारे में कहना चाह रही थीं, क्योंकि कार्यक्रम में दोनों नेताओं का जन्मदिन एकसाथ मनाया जा रहा था।
अब गलती उनसे चाहे अनजाने में हुई हो या फिर उनकी जुबान फिसल गई है। अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेता के बारे में दिए गए इस बयान की वजह से चारों तरफ उनकी आलोचनाएं हो रही हैं।
आपको बता दें कि भारती भाजपा की वही मेयर हैं जिन्होंने बीते दिनों अलीगढ़ में एक व्यापारी की हत्या पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल गर्म कर दिया था। उन्होंने इस हत्या के मामले को साम्प्रदायिकता से जोड़ने का प्रयास किया था।
यही नहीं एक बार तो भारती ने यह आरोप तह लगा दिया था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गौमांस परोसा जाता है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इससे साफ इंकार किया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS