मुंबई। कॉफी विद करण के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने बहुत जल्द खान ब्रदर्स आएंगे। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कॉफी पीते- पीते खान ब्रदर्स ने एक दूसरे की ढेर सारी पोल खोल दी। इसी दौरान सलमान के बड़े भाई अरबाज खान ने कुछ ऐसा बोल दिया जो आज हर न्यूज़पेपर की हेडलाइन बन गया। अपने आपको वर्जिन बताने वाले सलमान एक महीना भी सेक्स के बिना नहीं रह सकते।
कॉफी विद करण में अरबाज़ ने किया सलमान खान की सेक्स लाइफ को लेकर खुलासा
सलमान खान ने तीन साल पहले इसी शो में खुद को वर्जिन बताया था और अब इसी शो के 5वें सीजन में उनके भाई अरबाज ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रोमो में अरबाज खान यह इशारा करते दिख रहे हैं कि सलमान सेक्स और वर्कआउट के बगैर एक महीने भी नहीं रह सकते।शो के नए प्रोमो में रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने पूछा कि वो कौन है जो एक महीने बिना सेक्स का चैलेंज स्वीकार नहीं सकता?जवाब में अरबाज ने सलमान का नाम लिया। इसके बाद सलमान हंस पड़े और अरबाज बोले,”क्या बोल रहे हो।”बाद में करण को सलमान से कहते सुना गया,”मैं नहीं जानता कि उसने आपको क्या बना दिया। वर्कआउट और मेकआउट दोनों के बिना एक महीना नहीं रह सकता। प्रॉब्लम है।”
शादी के सवाल पर लिया कैटरीना का नाम
अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बातें करते हुए सलमान ने कहा, ‘मैं सिंगल, कन्फ्यूज़ और इससे बाहर निकलने के रास्ते के इंतजार में हूं। सलमान इतने पर ही नहीं रुके। एक जगह करन सलमान से पूछते हैं कि आप किस ऐक्ट्रेस से शादी, साथी बनाना और दोस्ती करना पसंद करेंगे? इस पर खान ने कहा, ‘मैं आपको जरूर बताऊंगा कि मैं किससे शादी करूंगा और किसे अपना साथी बनाऊंगा, लेकिन मैं दोस्ती तो कटरीना कैफ के साथ रखना पसंद करूंगा।’
इसी शो में तीन साल पहले करण के एक सवाल के जवाब में सलमान ने कहा था, ‘मैं वर्जिन(कुंआरा)हूं! और अकेले सोना पसंद करता हूं।’ लेकिन इस बार भाई अरबाज़ ने सबके सामने उनकी पोल खोलकर रख दी। इतना ही नहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि तीनों भाई आज भी एक दूसरे की अंडरवियर पहनते हैं। ये प्रोमो देखने के बाद अब तो बस शो टेलिकास्ट होने का इंतजार है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS