2016 अब विदा ले रहा है। आइये जानते हैं उन फ़िल्मों के बारे में जिसने इस साल बॉक्स ऑफिस पर की सबसे ज्यादा कमाई। शुरुआत दसवें पायदान पर रही फ़िल्म ‘नीरजा’ से। सच्ची घटना पर आधारित कम बजट की यह फ़िल्म ‘नीरजा’ ने कुल 75.61 करोड़ रुपये कमाये। सोनम कपूर, शबाना आज़मी अभिनीत फ़िल्म ‘नीरजा’ एक बेहद ही संवेदनशील फ़िल्म मानी गयी।

Facebook
Twitter
Google+
RSS