आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म ‘मोहें जोदारो’ से डेब्यू करने वाली पूजा हेगड़े इस फ़िल्म से पहल एकुच तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में नजर आयीं थीं। फ़िल्म में उनके को-स्टार रितिक रौशन थे, अपनी पहली ही फ़िल्म में रितिक जैसे मंझे हुए एक्टर के साथ काम करने का मौका मिलना वाकई किस्मत की बात है। बहरहाल, यह फ़िल्म कुछ ख़ास नहीं चली पर पूजा हेगड़े को इस फ़िल्म से नोटिस किया गया। श्रिया पिलगांवकर ने इसी साल फ़िल्म ‘फैन’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फ़िल्म में शाह रुख़ दोहरी भूमिका में थे ऐसे में श्रिया के लिए बहुत ज्यादा कुछ था नहीं करने को फिर भी श्रिया ने फ़िल्म में अपनी उपस्तिथि दर्ज़ करायी है। गौरतलब है कि श्रिया अपने दौर के कमाल के एक्टर सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बिटिया है।


Facebook
Twitter
Google+
RSS