बमाको। माली की राजधानी बमाको से 240 किमी उत्तर में स्थित नियनो की जेल में सोमवार रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए हमले के बाद 93 कैदी फरार हो गए और जेल के दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
हमले के बाद कैदी फरार, दो सुरक्षा कर्मी घायल
एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हमला स्थानीय समयानुसार देर रात 1.15 बजे हुआ, जिसे पांच अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने अंजाम दिया। सूत्र के अनुसार, भागे कैदियों में दागामा दिको भी शामिल है, जिस पर 4.7 करोड़ सीएफए फ्रैंक्स (77,000 डॉलर) की हेराफेरी का आरोप है। कैदी सुरक्षाकर्मियों के दो मोटरसाइकिल भी ले गए।
निजी नियोनो रेडियो स्टेशन में काम करने वाले एक अन्य सूत्र ने बताया कि हमले के बाद हथियारबंद बदमाश नियोनो शहर से सात किलोमीटर दूर मोलोदो की ओर भाग गए।
Facebook
Twitter
Google+
RSS