देहरादून। पीएम मोदी के पुराने नोट बंद करने वाले फैसले से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पुराने नोटबंदी का आज 29वां दिन है। पैसे के लिए बैंक के बाहर लंबी कतार लगी हुई है। वहीं अभी तक कैश की परेशानी दूर नहीं हुई है। आरबीआई से नई करेंसी की खेप दून पहुंचने के बाद एटीएम और बैंकों के बाहर लाइन कम होने का नाम नहीं है।
कैश पहुचने के बाद भी हो रही मारा मारी
नोटबंदी के बाद नकदी के लिए मारामारी है। जिन एटीएम से कैश निकल रहा था वहां कतार लगी हैं। नोटबंदी के बाद नकदी की किल्लत ने लोगों को ही नहीं, बैंकों को भी परेशान कर रखा है। 24 नवंबर से बैंकों में नकदी का संकट है। शहर के प्रमुख बैंकों में इधर-उधर से इंतजाम कर लोगों को जरूरत के मुताबिक नकदी दी जा रही है।
वेतन व पेंशन लेने बैंक पहुंचे लोग
माह की शुरुआत में वेतन व पेंशन लेने के लिए लोग बैंक पहुंच रहे हैं। लेकिन, उन्हें मनमाफिक कैश नहीं मिल पा रहा है। एटीएम में भी दो हजार रुपये निकालने के लिए लोगों को कतारों में खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बैंकों की करेंसी चेस्ट में मांग के अनुरूप कैश नहीं होने से दिक्कतें रही।
Facebook
Twitter
Google+
RSS