देहरादून। उत्तराखंड में एक घर में काम करने वाले नौकर ने मालिक की नाबालिग बेटी को भगा ले गया। वहीं नाबालिग लड़की के घर वालों ने नौकर पर आरोप लगाया है कि वह उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। अब परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर
काफी दिनों से घर पर काम करने वाले नौकर ने परिजनों की गैर मौजूदगी में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस चौकी मे तहरीर देकर किशोरी को बरामद करने की गुहार लगाई है।
पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। उसमें कहा है कि उनके घर पर रहकर चक गजरौला टांडा, रामपुर (उप्र) निवासी राकेश पुत्र कलुवा रेता भराई का कार्य करता था। आरोप है कि 30 नवंबर को परिजनों की अनुपस्थिति में वह उसकी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS