सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई। बाजार खुलने के चंद मिनटों के बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.42 अंको की गिरावट के साथ 26191.24 के स्तर पर और निफ्टी 6.45 अंकों की कमजोरी के साथ 8080.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार की यह सपाट शुरुआत इटली में जनमत संग्रह के बाद प्रधानमंत्री मैटियो रेंजी के इस्तीफा देने के बाद हुई है। इस कारण हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में तमाम एशियाई बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। इटली में इस राजनीतिक उठापटक के बाद यूरो 20 महीने के निचले स्तर पर आ गया है।
इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ऑटो (0.09 फीसदी), एफएमसीजी (0.06 फीसदी), मेटल (0.33 फीसदी), फार्मा (0.19 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.06 फीसदी) और रियल्टी (0.12 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैर (0.14 फीसदी) औ स्मॉलकैप (0.15 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 41 हरे निशान में और 8 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एसीसी (0.70 फीसदी), बजाज ऑटो (0.48 फीसदी), इंडसइंडबैंक (0.43 फीसदी), हिंडाल्को (0.39 फीसदी) और ऑरोफार्मा (0.34 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स डीवीआर (0.80 फीसदी), एचसीएल टेक (0.44 फीसदी), विप्रो (0.41 फीसदी), गेल (0.37 फीसदी) और मारुति (0.34 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।
सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की शुरुआत सपाट हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 68.18 के स्तर पर खुला है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS